GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर

गोंडा : यूपी एसटीएफ ने दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गोण्डा : जनपद गोंडा में रविवार को यूपी एसटीएस ने दो आतंकवादी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है । जिस में एक आतंक वादी सद्दाम शेख गोण्डा का रहने वाला है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पठान पुरवा निकट रेशम फार्म करनपुर निवासी सद्दाम शेख पुत्र मुंसी मिया को सन 2009 में राकेश भुजवा पुत्र मोती भुजवा ने सूरत में साथ मे काम करने के दौरान दोस्ती हो गई थी। राकेश ने सद्दाम को गोण्डा जिला अपने गांव लेकर चला आया। धीरे धीरे वह पठान पुरवा गांव में जाकर नमाज पढ़ने लगा था। मुस्लिम समुदाय में उसने अपनी पकड़ बना लिया। बाद में वह गांव के कल्लन प्रधान नामक व्यक्ति के सम्पर्क में आया और गहरा सम्बंध बना लिया।
कल्लन ने पठान पुरवा निवासी मोहर्रम अली की पुत्री रुबीना से शादी करा दिया। बाद में उसने यही पर जमीन खरीद कर मकान बनवा लिया। यही रहने लगा।और स्वयं बंगलौर चला गया और वही पर चालक का काम करता था। घर वालो को बताता था कि वह बंगलौर में गाड़ी चलाता है। वही से घर वालो को पैसा भेजता था। आतंक वादी सद्दाम शेख के तीन बच्चे है। दो लड़कियां और एक लड़का है। तीनो बच्चे गाँव के एक मदरसे में पढ़ रहे है। शनिवार को एस टी एफ पुलिस गोण्डा आई और कोतवाली देहात की पुलिस को साथ लेकर सद्दाम के घर पूछ ताछ करने गई थी। सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया। सद्दाम की पत्नी रुबीना ने बताया कि उसके पति ने उस को बताया कि वह गाड़ी चलता है। इसके आगे उस को कोई जानकारी नही है।

Related Articles

Back to top button