करनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : 50 हजार का इनामी अपराधी रत्नेश पांडेय उर्फ बब्लू चढ़ा यूपी एसटीएफ के हत्थे
एक दर्जन से अधिक पॉक्सो,एससी एसटी सहित अन्य मामलों में था वांछित
परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रत्नेश पांडे उर्फ बब्लू पुत्र अवध बिहारी निवासी ग्राम सुसंडा थाना परसपुर का निवासी है निवासी कोतवाली देहात कोतवाली के खोरहसा बाजार के पास से यूपी एसटीएफ के उपाधीक्षक डीके शाही की टीम ने गिरफ्तार किया है ।