GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का शुभारंभ, बच्चों को सिखाए गए ध्वज बंधन व अनुशासन के गुर

परसपुर ( गोंडा ) : महर्षि दयानंद वैदिक इंटर कॉलेज में मंगलवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के दौरान प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड की विधाओं और अनुशासन के महत्व की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक और तहसील काउंसलर मोहम्मद तुफैल ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को ध्वज बंधन, ध्वज स्थल पर सम्मानपूर्वक खड़े होने के नियम, और अन्य स्काउट से जुड़े नियमों से अवगत कराया गया।

शिविर के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुआ, जिसमें बच्चों ने देशभक्ति कविताओं और भक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार तिवारी और उप प्रधानाचार्य दर्शन कुमार ने बताया कि इस शिविर में लगभग सौ छात्राएं और डेढ़ सौ छात्र भाग ले रहे हैं। यह शिविर 14 जनवरी को शुरू हुआ है और 16 जनवरी को संपन्न होगा।

बुधवार को मलाव प्रधान विनोद सिंह गुड्डू ने ध्वजारोहण कर शिविर का औपचारिक शुभारंभ किया। प्रशिक्षक मोहम्मद तुफैल, स्काउट कैप्टन सोमिल रस्तोगी, और गाइड कैप्टन उपमा तिवारी ने बच्चों को गांठ बांधने की विधि और अनुशासन के महत्व पर चर्चा की। इसके अलावा, सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए परसपुर चौराहा और थाना ब्लॉक होते हुए एक रैली भी निकाली गई, जिसमें आमजन को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया।

शिविर के आयोजन में गाइड कैप्टन उपमा तिवारी, विकास सिंह, सतीश तिवारी, कृष्णकुमार तिवारी, पंकज शुक्ला, सोमिल रस्तोगी, विजय सिंह, और कार्यालय प्रभारी निधि सिंह का विशेष योगदान रहा। यह शिविर छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन, और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

Related Articles

Back to top button