करनैलगंज परसपुरगोंडा
गोंडा : एसपी ने करनैलगंज थाने पर कोतवाल रहे सुधीर कुमार सिंह समेत चार प्रभारी निरीक्षक हटाए गए , चितवन कुमार होंगे करनैलगंज के कोतवाल


गोंडा : कानून व्यवस्था के मद्देनजर आज गोंडा एसपी आकाश तोमर ने करनैलगंज में कोतवाल सुधीर कुमार सिंह समेत चार प्रभारी निरीक्षकों का फेरबदल किया है। जिसके तहत अब चितवन कुमार को करनैलगंज थाने का कोतवाल बनाया गया है।