GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : सरयू नहर पुल के गड्ढे बने जानलेवा, विभागीय अधिकारी मौन

परसपुर (गोंडा) : विकासखंड परसपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहंगपुर में सरयू नहर पर बने पुल एप्रोच के बगल गड्ढा होने आए दिन राहगीर चोटिल हो रहे हैं। नहर विभाग को ग्रामीणों के सूचना देने के बावजूद अभी तक कोई अधिकारी देखने नहीं आया है। परसपुर-बालपुर मार्ग से डेहरास-गोंडा मार्ग को जोड़ने वाली लिंक मार्ग पर लोहंगपुर में सरयू नहर पर बने पुल पर एप्रोच के बगल लगभग 90 अंश का मोड़ होने के कारण अक्सर राहगीर सीधे गड्ढे में गिरकर घायल हो जाते हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन लोहंगपुर, सहजौरा , त्योरासी अंदुपुर आदि गांव के लोग जिला मुख्यालय, ब्लॉक थाना एवं अस्पताल के लिए आते जाते हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र, अनूप पाठक, वेद प्रकाश, अजय मिश्रा , सतीश मिश्रा, राकेश पांडेय, दिनेश, परमेश्वर आदि ने बताया कि बड़ी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए नहर विभाग को इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार विभागीय अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है । परंतु नतीजा शून्य है। ग्रामीणों ने विभागीय उच्चाधिकारियों से सरयू नहर पर बने पुल एप्रोच के बगल गड्ढों की मरम्मत करवाये जाने की मांग की है । इस संबंध में अभी तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। नहर विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button