गोंडा : दो अलग अलग स्थानों पर हुई मारपीट, छह के खिलाफ एनसीआर दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर महिलाओं और उनके परिजनों के साथ मारपीट व गाली-गलौज की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना ग्राम दशहरा मैदान परसपुर की है, जहां की रहने वाली गीता ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री को गांव के ही दिनेश, रोहित, मनीषा और राजकुमारी ने गाली-गलौज करते हुए मुक्का, थप्पड़, लात-घूंसे से पीट दिया। शोर सुनकर जब उसका दामाद अर्जुन मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा, तो आरोपियों ने उसे भी पीट दिया और धमकी देकर भाग निकले। दूसरी घटना मोहना चौराहे पर हुई, जहां सरैया नान्हूं, थाना उमरीबेगमगंज की निवासी केतकी ने बताया कि उनका पति सामान लेने गए थे, तभी टेंट के सामान के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि हिमाचल पुरैना गांव के पंकज सिंह और आदित्य ने विवाद के दौरान गाली-गलौज करते हुए उनके पति के साथ मुक्का, थप्पड़ और लाठी-डंडे से मारपीट की। जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता गीता व केतकी की तहरीर पर दोनों मामलों में कुल छह नामजद आरोपितों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज कर जांच की जा रही है।