GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : धूमपूर्वक निकली शोभायात्रा , घर घर जाकर बांटा गया पूजित अक्षत

परसपुर गोंडा : परसपुर कस्बे के राजा टोला में रविवार को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजित अक्षत व महामंगल शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई ।

आगामी 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या धाम में होने वाले श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन मानस में घर-घर पहुंचकर पूजित अक्षत वितरण किया इस दौरान क्षेत्र के सनातन प्रेमी महिला , पुरुष , ग्रामीणों ने हाथ में भगवा ध्वज लहराते शंखनाद करते हुए हर्षोल्लास पूर्वक शोभायात्रा में भाग लिया ।


कार्यक्रम में वार्ड सभासद विपिन सिंह उपकार प्रदीप सिंह , राघवेंद्र सिंह , बृजभान सिंह , पिंकू सिंह , आशीष सिंह , विजय सिंह, शिवा सिंह , अभय सिंह कोटेदार समेत महिला पुरुष राम भक्त भगवा ध्वज लहराते जय श्री राम के गगन भेदी जयकारे लगाते हुए हर घर पूजित अक्षत वितरित किया । राजा टोला वार्ड के पूर्वी पश्चिमी उत्तरी व दक्षिणी द्वार , सिंह द्वार , राजा रियासत राज मंदिर , सबल सिंह , डाकघर मोहल्ला आदि में घर-घर पहुंच कर भक्त शोभायात्रा के साथ पूजित अक्षत वितरित किया गया ।


सभासद विपिन सिंह कवि उपकार ने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चारों तरफ खुशियों का माहौल है इसके लिए देशभर में एवं उत्तर प्रदेश के पंचायतों में पूजित अक्षर वितरित किया जा रहा है अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में महामंगल के मुहूर्त में 22 जनवरी को विश्व के 56 देश के अतीत समेत संपूर्ण देश के नागरिक रामलला विराजमान के साक्षी होंगे । अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में 22 जनवरी को रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले भर में गांव-गांव और घर-घर जाकर आमजन को आमंत्रित किया जा रहा है ।


इस अवसर पर परसपुर स्टेट के कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब , डॉ राघवेंद्र सिंह , प्रदीप सिंह गारमेंट्स , पिंकू सिंह , विजय सिंह , मंटू सिंह , अभय सिंह कोटेदार , आशीष सिंह , सुनील सिंह , शिवा सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण भक्तजन शामिल रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button