गोंडा : प्रधानमंत्री ने भेजी किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त, गोपाल ग्राम में सजीव प्रसारण देख किसानों ने जताई खुशी



परसपुर (गोंडा): विकासखंड परसपुर क्षेत्र अंतर्गत गोपाल ग्राम में शनिवार 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त देशभर के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से किस्त जारी की । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम में प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण किसानों को दिखाया गया।


मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य रेनू दूबे एवं महामंत्री रवि दूबे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व नाना जी देशमुख के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र अध्यक्ष चंद्रमणि त्रिपाठी, वैज्ञानिक सुधांशु, आशीष, हरपाल सिंह और राहुल मौजूद रहे।


इसके अतिरिक्त परसपुर के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) डॉ. अनूप सिंह चौहान, श्रीराम राजवंशी, रोहित सिंह, श्रीकांत त्रिपाठी एवं निर्भय तिवारी भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। ग्राम क्षेत्र के प्रगतिशील किसान रविशंकर, शिवकांत, राजेश, भानु, बलजीत सिंह और दिनेश ने प्रधानमंत्री का भाषण ध्यानपूर्वक सुना और अपने खातों में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्राप्त होने पर खुशी जताई।