
परसपुर , गोंडा : गर्मी शुरू होते ही नगर पंचायत के जर्जर लाइनें एवं बढते लोड के कारण ट्रांसफार्मर में लगा केबिल का तार जलने लगे। शुक्रवार की शाम 6 बजे परसपुर नगर पंचायत के बस अड्डे पर लगा ट्रांसफार्मर अचानक धू धू कर जलने लगा जिससे आस-पास के दुकानदारों एवं राहगीरों में अफरा-तफरी मच गयी। काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गयी। लोगों द्वारा विद्युत उपकेन्द्र को इसकी सूचना दी गयी तत्काल विद्युत आपूर्ति रोकी गयी। तथा कर्मचारियों ने आकर जलते ट्रांसफार्मर को सही किया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।