घर के बाहर संदिग्ध गतिविधि, केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग
परसपुर (गोंडा)। चार माह पूर्व चुनावी रंजिश के चलते राजाटोला परसपुर निवासी ओमप्रकाश सिंह की उनके घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले के सभी आरोपी जेल में हैं। शनिवार को मृतक की पत्नी नीलम सिंह ने एसपी, एएसपी, और सीओ को रजिस्टर्ड प्रार्थनापत्र तथा प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आरोपियों के परिजनों पर उनके घर के बाहर संदिग्ध गतिविधि और धमकाने का आरोप लगाया है।
नीलम सिंह का कहना है कि शुक्रवार दोपहर आरोपियों की पत्नी, उसका एक रिश्तेदार, एक काला कोट पहने व्यक्ति और कुछ अन्य लोग उनके घर के बाहर आकर ताकझांक कर रहे थे। नीलम ने आरोप लगाया कि यह सब उन्हें डराने और बयान से पीछे हटने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इस मामले में केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
नीलम ने बताया कि 19 जुलाई को उनके पति ओमप्रकाश सिंह की हत्या हुई थी, और वह इस घटना की प्रत्यक्षदर्शी हैं, जिस कारण से उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 11 नवंबर को कोर्ट में उनका बयान दर्ज होना है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है और जांच में यह सामने आया कि बचाव पक्ष के वकील ने सड़क से घटनास्थल का मुआयना किया था।
जान से मारने की धमकी का आरोप, गवाह की सुरक्षा की मांग
नीलम सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि राजाटोला पश्चिमी वार्ड के सभासद उदयभान उर्फ लल्लन सिंह और उनके पुत्रों पर उनके पति की हत्या का आरोप है। नीलम ने बताया कि वह इस हत्याकांड की प्रत्यक्षदर्शी हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनका कहना है कि शुक्रवार को लगभग साढ़े तीन बजे आरोपियों की पत्नी और अन्य कुछ लोग उनके घर पर पहुंचे और उन्हें डराने का प्रयास किया। गनर के पहुंचते ही सभी वहां से भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने आश्वासन दिया है कि मृतक की पत्नी और उनके बच्चों को धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।