गोंडा : एनएसएस विशेष शिविर का समापन, “कोख में न मारो बाबुल” गीत पर छलकीं दर्शकों की आंखें



परसपुर (गोंडा)। महाकवि तुलसीदास महाविद्यालय परसपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में कम्पोजिट विद्यालय पूरे राम भरोसे पाण्डेय पुरवा में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन बुधवार को भव्य समारोह के साथ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री संदीप सिंह (मोनू भैया), महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. बीना सिंह व डॉ. ए.के. सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी ने अतिथियों का स्वागत किया और शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा किए गए जागरूकता अभियानों की जानकारी दी


सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व जैसे विषयों पर जनजागरूकता फैलाई। इस दौरान एनएसएस की स्वयंसेविकाओं और स्वयंसेवकों द्वारा भजन, लोकगीत, एकल नृत्य सहित युगल गीत का मनमोहक मंचन किया गया। मंच संचालन कर रही कृतिका गुप्ता ने शायरी पढ़ते हुए कहा, “धरती कहता अम्बर कहता, बस सबका यही तराना है, शिक्षकगण आपके होने से रोशन हुआ जमाना है।” वहीं, आस्था शुक्ला एवं अनामिका शुक्ला ने “कोख में न मारो बाबुल बेटी हूँ तुम्हारी” गीत के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या का दर्द बयां किया, जिसे सुनकर दर्शकों की आंखें छलक उठीं। गीत के बोलों ने समाज की उस कड़वी सच्चाई को उजागर किया, जिसमें बेटियों को जन्म लेने से पहले ही दुनिया से विदा कर दिया जाता है। भावनात्मक प्रस्तुति के दौरान कई महिलाओं की आंखों में आंसू छलक आए, और उपस्थित लोगों ने बेटियों को समान अवसर देने का संकल्प लिया। गीत के अंत में गूंजती तालियों की आवाज इस बात का प्रमाण थी कि संदेश ने सबके दिलों को छू लिया।


मनीषा रावत ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, साधना शुक्ला ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर प्रस्तुति दी, जबकि आयुषी शुक्ला ने मोबाइल फोन की वजह से अपनों से बढ़ती दूरियों पर भावनात्मक कविता पढ़ी, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों कृतिका गुप्ता, नैन्शी सिंह, साधना शुक्ला, गुलनाज, श्रेया उपाध्याय, अंशू सिंह, सारिका तिवारी जूली, रुपाली, अर्पित मिश्र, पुष्कर ओझा और सालिकराम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया।
प्राचार्या डॉ. बीना सिंह ने छात्रों को सफलता के मूलमंत्र बताते हुए कहा कि आत्मनिर्भर बनने और लक्ष्य हासिल करने के लिए अनुशासन और मेहनत जरूरी है। मुख्य अतिथि संदीप सिंह ने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा दी और कहा कि अच्छे कार्यों के माध्यम से युवा अपने गांव, समाज और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकते हैं।
इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवगोपाल शुक्ला, डॉ. सीमा तिवारी, डॉ. शिव प्रकाश सिंह,डॉ. अजीत सिंह, डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ. श्रेयशी ठाकुर, डॉ. दयाशंकर मिश्र, राजीव शुक्ला, दिनेश मिश्र, डॉ. हरेंद्र यादव, सुभाष पांडेय, अनुपम सिंह, रुचि सिंह, नरेंद्र पाण्डेय, अनूप शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।