गोंडा : राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद जनपद श्रावस्ती की बैठक संपन्न
जिला ब्यूरो चीफ हसमत हुसैन खाँन
गोंडा : श्रावस्ती राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक जिला प्रभारी पीएन पाठक के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान के नेतृत्व में तहसील इकौना सभागार में संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि कुवँर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब उत्तर प्रदेश महासचिव तथा विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार पाठक जिला अध्यक्ष बलरामपुर रहे कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया जिसमें आधूनिक पत्रकारिता और पत्रकारों की समस्या पर चर्चा की गई।
चर्चा के दौरान निष्पक्ष पत्रकारिता में आ रही कठिनाइयों व पत्रकारों के सुरक्षा के उपायों पर चर्चा की गयी। वक्ताओं ने पत्रकार सुरक्षा अधिनियम बनाने के मांग उठाई।मुख्य अतिथि कुवँर राजेंद्र सिंह बच्चा साहब ने कहा कि पत्रकार को लक्ष्मण रेखा में रहकर समाज में सामंजस्यपूर्ण व्यवस्था बनाकर उसे पुष्पित व पल्लवित करने का कार्य करना चाहिए जिला प्रभारी पी एन पाठक ने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किया जा रहे हैं जबकि पत्रकार अवैतनिक रूप से दिन रात मेहनत करके लोगों तक खबरें पहुंचाते हैं जिला संरक्षक विनोद कुमार सोनी ने कहा कि पत्रकारों को शासन प्रशासन के द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जाती हैं जो बहुत ही गंभीर विषय है जिस पर सरकार को विचार करना चाहिए ।
जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान ने कहा कि समाज में पत्रकारिता का स्थान महत्वपूर्ण है। पत्रकारिता ही ऐसी विधा और माध्यम है जो सरकार व समाज हित के कार्यों की सूचनाओं का आदान प्रदान करता है। पत्रकार निर्भय होकर रिपोर्टिंग करें साथ ही डायरी मेंटेन करें। ताकि जरूरत पड़ने पर वह साक्ष्य के रूप में सहयोग कर सकें। इस दौरान जिला संरक्षक विनोद सोनी, जिला प्रभारी पीएन पाठक, जिला अध्यक्ष हसमत हुसैन खान, युवा विंग जिला अध्यक्ष हामिद मंसूरी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रेखा राही ,जिला उपाध्यक्ष मुइनुद्दीन अंसारी ,पवन कुमार शुक्ला, इसरार अहमद, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार यादव ,जिला प्रवक्ता नंदकुमार गुप्ता, जिला महासचिव सलमान खुर्शीद ,जिला विधिक सलाहकार संतोष कुमार तिवारी, जिला सचिव दद्दन सिंह ,अभिषेक सोनी, भीम सिंह ,अहमद राजा खान, आजाद मंसूरी, मोहम्मद आजम शाह, रईस अहमद तहसील अध्यक्ष सुधांशु श्रीवास्तव, मोहम्मद नसीम अहमद ,मुजम्मिल अहमद, पवन कुमार, विजय शंकर शुक्ला ,नीतीश कुमार तिवारी बाबा जगराम दास जी जिला संरक्षक गोङा तहसील अध्यक्ष शमी करनै गंज गोङा सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे