गोंडा : कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने जनता जनार्दन से अपने पुत्र करण भूषण सिंह को जिताने की किया अपील
परसपुर ( गोंडा ) : नगर पंचायत परसपुर में पूर्व प्रधान राम कुमार सोनी के हाता में आयोजित कार्यक्रम सम्मेलन में सांसद ने कहा कि कैसरगंज क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से हमारा पुराना नाता रहा है, जनता जनार्दन के आर्शीवाद से ही हम छह बार सांसद हुए , श्री सिंह ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी ने बेटे करन भूषण शरण सिंह को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के रूप में प्रत्याशी बनाया है। हमें विश्वास है कि कैसरगंज क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं का पूर्ण समर्थन, सहयोग व आर्शीवाद प्राप्त होगा।
कार्यकर्ता सम्मेलन में आयोजित जनसभा में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि तुलसी के मानस की चौपाई को उद्धृत करते हुए कहा कि प्रभु कृपा भयउ सब काजू , जन्म हमार सफल भवा आजू। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि जीत होने के बाद सभी छूटे हुए कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं जाएंगे। सांसद ने बताया कि हम जाति धर्म की राजनीति नही करते। सभी वर्ग के लोग बढ़ चढ़ कर वोट करें। विजय श्री हासिल होने के बाद सभी अपना अधिकार समझें और गर्व से सर ऊंचा करके कहें कि करन भूषण सिंह को मैने जिताया है। श्री सिंह ने नगर पंचायत परसपुर को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास, तुलसी जन्म स्थली का कायाकल्प, क्षेत्र में आने वाले रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनवाएं जाने का संकल्प लिया । सम्मेलन को बलरामपुर के विधायक पल्टू राम, क्षेत्रीय विधायक अजय सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नगर पंचायत के चेयरमैन वासुदेव सिंह, पूर्व सेवानिवृत्ति शिक्षक टीके सिंह, डॉ शिव प्रकाश सिंह, विपिन सिंह सभासद, पिंकू सिंह , अनिल सोनी सभासद , विनय कुमार डब्लू सिंह, नीरज मौर्य, ऋचा पाण्डेय, राजू गुप्ता , अवधेश कौशल व ओंकार कौशल समेत काफी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे।