गोंडा : तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की टक्कर से युवक घायल, मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चरहुंआ के आस-पास बेलसर-परसपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कस्बा परसपुर निवासी राकेश कौशल पुत्र तारा चन्द कौशल ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उनका बेटा विष्णु कौशल मोटरसाइकिल संख्या UP 43 BA 8268 से बेलसर से अपने घर आ रहा था, तभी ग्राम चरहुंआ के पास सामने से आ रही चारपहिया वाहन संख्या UP 42 BV 0570 के अज्ञात चालक ने वाहन को तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी, जिससे प्रार्थी का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया और मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आस-पास के लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसपुर लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और विधिक कार्यवाही की जा रही है।