
गोंडा : जिला मुख्यालय गोंडा के दुःखहरण नाथ मंदिर पर कजरी तीज के पावन पर्व पर दूरदराज से आए हुए शिवभक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला । गोंडा जिला का दो प्रमुख मंदिर पृथ्वीनाथ मंदिर और दुःखहरण नाथ मंदिर पर सोमवार की देर रात से जलाभिषेक शुरू होकर सोमवार को दोपहर बाद तक चलता रहा सोमवार की शाम से ही दुखहरण नाथ मंदिर पर बहुत विशाल मेला भी लगा हुआ था पुरुष ,महिला और बच्चो ने मेले में पहुंचकर मत्था टेकने के उपरांत मंदिर पर पूजा अर्चना किया बच्चों ने मेले में खिलौने मिठाइयां और स्वादिष्ट व्यंजन की खरीदारी बड़े ही शौक से किया लोगों ने मेला घूमकर अपने आपको आनंदित महसूस किया । बताया जा रहा है कि दो प्रमुख मंदिरों पर तकरीबन 8से 10 लाख श्रद्धालुओं के जलाभिषेक करने का अनुमान लगाया जा रहा है। कर्नलगंज के सरयू घाट से लेकर पृथ्वीनाथ मंदिर व दुखहरण नाथ मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की मुस्तैदी रही है। कांवरियों की सुरक्षा के लिए जगह जगह पर बैरिकेडिंग की गई और सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ ड्रोन कैमरे से निगरानी कराई गई । श्रद्धालुओं ने पवित्र सरयू नदी से जल भर कर शिव भक्त पृथ्वीनाथ मंदिर , दुखहरण नाथ मंदिर व बरखंडी नाथ महादेव मंदिर पर नंगे पैर चलकर जलाभिषेक किया रास्ते से लेकर मंदिर परिसर तक ओम नमः शिवाय हर हर महादेव बोल बम के गगनभेदी से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान रहा है ।