GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : हरितालिका और कजरी तीज पर सरयू तट से उमड़ा शिवभक्ति का जनसैलाब, बोलबम के नारों से शिवमय हुआ गोंडा

परसपुर (गोण्डा) : सावन मास की हरितालिका तीज और कजरी तीज पर्व पर सोमवार को जिले के करनैलगंज, परसपुर व भौरीगंज क्षेत्र स्थित सरयू घाटों पर शिवभक्तों का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने विधिविधान से स्नान, ध्यान, पूजा अर्चना कर सरयू जल भरा और कांवर यात्रा पर बोलबम के गगनभेदी जयघोषों के साथ रवाना हुए। करनैलगंज के सरयू कटरा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्त “बोलबम बोलबम”, “बाबा नगरिया दूर है, जाना बहुत जरूर है”, “जो बाबा को भूलेगा, वह रास्ते में झूलेगा” जैसे जयकारों के साथ पूरे उत्साह और भक्ति भाव से आगे बढ़ते रहे।

यहां पर पवित्र सरयू नदी में डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने कांवर में जल भरा और अपनी आस्था के अनुसार नंगे पांव 30 किलोमीटर दूर मुख्यालय स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर, 55 किलोमीटर दूर पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर खरगूपुर और लगभग 6 किलोमीटर दूर बरखंडी नाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए। सोमवार को पूरे दिन बोलबम के जयघोषों से क्षेत्र शिवमय बना रहा। विशेष बात यह रही कि इस बार महिलाओं की भागीदारी काफी उत्साहजनक रही, वहीं युवा वर्ग और बच्चों का जोश भी देखने को मिला सरयू तट पर नारंगी व लाल वस्त्रधारी कांवरियों की लंबी कतारें नजर आईं।

ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद, जलपान, मिठाई, भोजन और प्राथमिक चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई थी। घाट पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस बल, नाव व मोटरबोट की भी पूरी व्यवस्था रही। कांवर यात्रा का यह सिलसिला सोमवार दोपहर बाद शुरू होकर देर रात तक अनवरत जारी रहा।

वहीं परसपुर विकासखंड के भौरीगंज स्थित श्रीरामजानकी घाट पर भी सोमवार दोपहर बाद से भारी भीड़ देखने को मिली। यहां बड़ी संख्या में महिलाएं, बालिकाएं और पुरुष श्रद्धालु सरयू में स्नान कर जल लेकर कांवर यात्रा पर निकले। यह यात्रा परसपुर-बालपुर मार्ग होते हुए 30 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर तक पहुंचे। परंपरा के अनुसार कुछ कांवरिए सिंगरिया के सुभगनाथ महादेव मंदिर , कडरू के भारीश्वरनाथ महादेव मंदिर और परसपुर के नागेश्वरनाथ मंदिर में भी जल चढ़ाने पहुंचे।

गाजे-बाजे, डीजे की थाप और हर-हर महादेव के नारों के बीच कांवरियों के जत्थे लगातार निकलते रहे। डीजे की धुन पर थिरकते शिवभक्तों का उत्साह माहौल को भक्तिरस में सराबोर कर रहा था। भौरीगंज के सरयू तट से जल भरकर कांवर यात्रा में शामिल हुए भक्त देर रात्रि गोंडा पहुंचकर बाबा दुखहरण नाथ महादेव मंदिर में विधिपूर्वक जल अर्पित कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किए। यात्रा के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में महिला व पुरुष पुलिस बल की व्यापक तैनाती रही। प्रशासन ने कांवरियों की सुरक्षा और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी,

वहीं विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने भी श्रद्धालुओं की सेवा में जलपान, विश्राम और प्राथमिक चिकित्सा की नि:शुल्क सुविधाएं प्रदान कीं। हरितालिका और कजरी तीज के इस पावन अवसर पर गोण्डा जनपद पूरी तरह शिवमय दिखाई दिया। श्रद्धा, भक्ति और अनुशासन के साथ सम्पन्न हुई कांवर यात्रा में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों की भागीदारी ने यह सिद्ध कर दिया कि आस्था की डोर समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधती है। इस धार्मिक आयोजन ने जिले को भक्ति, उत्साह और शिवभक्ति की एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

Related Articles

Back to top button