गोंडा : गडरियन पुरवा में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट, एक पक्ष पर मुकदमा, दूसरे पर एनसीआर दर्ज

परसपुर (गोंडा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गडरियन पुरवा चरहुवा में रास्ता अवरुद्ध करने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें दोनों ओर से महिलाएं और युवक घायल बताए गए हैं। पहले पक्ष की ओर से काली प्रसाद पाल पुत्र जगत नारायण पाल निवासी गडरियन पुरवा चरहुवा ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि पूर्व में दीवार गिराने को लेकर हुए पुराने विवाद की रंजिश में विपक्षीगण संतोष पुत्र रमेश पाल, नंदकिशोर उर्फ आलोक पुत्र रमेश पाल, संजय पुत्र रमेश पाल तथा शांति पत्नी रमेश पाल ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज की और लाठी-डंडों, मुक्कों व थप्पड़ों से पिटाई कर दी। शोर सुनकर बचाव में आई उसकी पुत्रियां पूजा और शेजल को भी मारा-पीटा गया तथा जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से श्रीमती लखराजी पत्नी हरीराम पाल निवासी गडरियन पुरवा चरहुवा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जब वह अपने घर के पास रास्ते से गुजर रही थीं, तभी विपक्षीगण काली प्रसाद पुत्र जगत नरायन पाल, कविता पत्नी काली प्रसाद तथा पूजा पुत्री काली प्रसाद जानवरों को रास्ते में बांधकर अवरोध उत्पन्न कर रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए मुक्के, थप्पड़ और लाठी से हमला कर दिया गया। शोर सुनकर बीच-बचाव करने आईं शांति पाल और कुसुम पाल को भी पीट दिया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस प्रकरण में पुलिस ने तीन नामजद लोगों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर कुल सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।


