गोंडा : तीन दिन बाद चोरी की एफआईआर दर्ज, पीड़िता ने की कार्रवाई की मांग

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मलांव में रचना शर्मा के घर चोरी की घटना का मामला तीन दिन बाद पुलिस ने दर्ज किया गया। रचना ने 18 सितंबर को परसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि वह 09 सितंबर को अपने पति और बच्चों के साथ मायके अयोध्या गई थीं। जब रचना 18 सितंबर की सुबह करीब 06 बजे वापस लौटीं, तो उन्होंने देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला खुला था और अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। इस दौरान सोने का एक जोड़ी झुमकी, मंगलसूत्र, अंगूठी, चांदी की पायल, 7 हजार रुपये नकद और दो पीतल के बर्तन चोरी हो चुके थे। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र के आधार पर मामले की जांच की गई और एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। रचना ने स्थानीय पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।