गोंडा : 39 दिन बाद तोड़ा दम, हमले के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

परसपुर (गोंडा) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेड़िया, पोस्ट गजसिंहपुर निवासी रानी के पति की इलाज के दौरान मौत हो गई। रानी ने परसपुर पुलिस को तहरीर देकर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 18 मई 2025 की रात लगभग 11 बजे जब उसके पति भीम पुत्र शिव बहादुर घर पर सो रहे थे, तभी गांव के ही रघू, सोनू, मोनू और मुकेश पुत्रगण श्रीपति घर में घुस आए और लाठी-डंडों से बर्बरतापूर्वक हमला कर दिया। हमले में भीम गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रारंभिक रूप से एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं परिजन घायल की हालत को लेकर लगातार चिंतित रहे। गंभीर चोटों के चलते इलाज के दौरान भीम की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और अंततः 26 जून 2025 की सुबह लगभग 6 बजे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। हमले के 39 दिन बाद घायल युवक की मृत्यु होने पर पत्नी रानी ने पुनः थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना के संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि प्रार्थिनी रानी की तहरीर के आधार पर चार नामजद आरोपितों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। विधिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।




