GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : डॉ सौम्या पांडेय ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर बढ़ाया परिवार सहित क्षेत्र का मान




परसपुर , गोंडा : विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत लोहंगपुर पूरे पंडित निवासिनी डॉ सौम्या पांडेय ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर परिवार सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। लोहंगपुर पूरे पंडित निवासी पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय कोषाध्यक्ष संतोष पांडेय की पुत्री डॉ सौम्या पांडेय ने बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज की 2018 बैच में एमबीबीएस में प्रवेश लिया । डॉ सौम्या पांडेय ने बताया कि एक मई 2023 से 31 मार्च 2024 को 366 दिन की इंटर्नशिप पूर्ण करने के बाद सोमवार को कॉलेज के दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस की डिग्री प्रदान की गई। डॉ सौम्या के डॉक्टर बनने पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय,अरुण कुमार शुक्ला,राम कुमार पांडेय,पवन पांडेय, विपिन सिंह,मनोज पांडेय सहित क्षेत्र वासियों ने प्रसन्नता जताते हुए शुभकामनाएं दी है।