उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा

गोंडा : जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने बैठक में अनुपस्थित एक्सईएन जल निगम का रोका वेतन

गोण्डा।।जनपद गोंडा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अन्दर 50 लाख से ऊपर के चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सड़कों एवं भवन निर्माण कार्यों के संबंध में पीडब्ल्यूडी व अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि सभी भवन व सड़कें पूरी गुणवत्ता के साथ बनाई जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मार्च के अन्त तेज गति से कार्य करते हुए अधिक से अधिक निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व कार्यदायी संस्थाएं जल्द से जल्द सभी निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें। निर्माण कार्यों में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ शासन को पत्र भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी ने जनपद में हो रहे शासकीय भवन निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में समीक्षा करते हुए लेखपाल ट्रेनिंग सेंटर, कृषि महाविद्यालय, अटल आवासीय विद्यालय मनकापुर, राजकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, आईटीआई परसपुर, महिला छात्रावास, मिनी स्टेडियम नरेचा सहित कई अन्य विभागों के निर्माण कार्यों के प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इसके साथ ही मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रगति समीक्षा की गई। वहीं बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें अन्यथा संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित एक्सईएन जल निगम का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० रश्मि वर्मा, डीएसटीओ अरुण कुमार सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button