GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : जिला जज वृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने दी जनकवि रामनाथ सिंह “अदम गोंडवी ” को श्रद्धांजलि



परसपुर गोंडा : गोंडा जिला जज ने जन कवि रामनाथ सिंह “अदम गोंडवी” के समाधि स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । शनिवार को जनपद न्यायाधीश वृजेन्द्र मणि त्रिपाठी ने जन कवि स्व अदम गोंडवी के गांव गजराज पुरवा पहुँच कर उनकी समाधि स्थल अदम गोंडवी प्राथमिक विद्यालय में श्रद्धा सुमन अर्पित किया।



उन्होंने कहा कि अपनी रचनाओं से स्व अदम जी हमेशा सूरज की तरह चमकते रहेंगे । उन्होंने समाधि स्थल पर दो मिनट का मौन रखा व स्व अदम जी के घर पहुँच कर उनकी पत्नी कमला सिंह बेटे आलोक सिंह व भतीजे दिलीप सिंह से मिलकर कुशल क्षेम जाना। वही जिला जज ने स्व अदम जी के पुत्र आलोक सिंह को अंग वस्त्र (शाल)भेंट की। इस अवसर पर परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण सिंह, वृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।