GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : शौच को गए अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

परसपुर ( गोण्डा ) : परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डलई पुरवा बसंतपुर आटा निवासी भल्लर यादव पुत्र बैजनाथ यादव की बुधवार सुबह तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पुत्र जगदीश यादव ने बताया कि उनके पिता भल्लर यादव रोज की तरह सुबह करीब साढ़े पांच बजे शौच के लिए बसंतपुर नक्टी टेपरा तालाब के पास गए थे, लेकिन काफी देर बाद भी जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजन चिंतित हो गए और उनकी तलाश शुरू की गई। खोजबीन के दौरान वे तालाब में मृत अवस्था में पाए गए, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची परसपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया और पंचनामा की कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परसपुर पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतक के घर में पत्नी फूलन देवी (53), एक बेटी मंगला और पांच बेटे जगदीश, लव, कुश, ननके और पांचू हैं। अचानक घटी इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया ।

Related Articles

Back to top button