गोंडा : दलित महिला ने मारपीट व जाति सूचक शब्द व अभद्रता करने का लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज

परसपुर गोण्डा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत त्यौरासी टिकलुहन पुरवा निवासिनी एक दलित महिला ने थाने पर सुनवाई न होने पर एसपी व मुख्यमंत्री को तहरीर देकर जातिसूचक अभद्रता मारपीट, कपड़े फाड़ने के आरोप को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गत 31 अक्टूबर को दिन में ग्यारह बजे गांव के ही एक नामजद समेत तीन लोग महिला के घर पहुंचकर जातिसूचक गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ से मारने पीटने लगे।इसी बीच बचाने दौड़े उसके पति व एक महिला की भी पिटाई कर दी। महिला ने जातिसूचक अभद्रता, मारपीट व ब्लाउज फाड़ने का आरोप लगाते हुए इसकी सूचना थाने पर दी, लेकिन कोई सुनवाई न होने पर थकहार कर पीड़ित महिला ने एसपी व सीएम को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित महिला की तरफ से तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।