GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर आयोजित किसान सम्मान दिवस में उमड़ा जनसैलाब, 36 प्रगतिशील किसानों का हुआ भव्य सम्मान


परसपुर ( गोंडा ) : पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में आज जनपद गोंडा के विकास खंड परसपुर स्थित दीनदयाल शोध संस्थान द लाल बहादुर शास्त्री कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि विभाग के तत्वावधान में एक विशाल ‘किसान सम्मान दिवस’ एवं भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के कृषकों को आधुनिक खेती की नई दिशा दिखाना और उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि कैसरगंज के यशस्वी सांसद माननीय करण भूषण सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। और वहां परिसर में लगाई गई विशाल कृषि प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन करते हुए किया गया, जिसमें सांसद महोदय ने कृषि विज्ञान केंद्र गोंडा द्वारा प्रदर्शित उन्नत कृषि यंत्रों, जैविक उत्पादों और तकनीकी मॉडलों को पूरे जनपद में सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट श्रेणी का बताते हुए केंद्र के वैज्ञानिकों की कार्यकुशलता और किसानों के प्रति उनके समर्पण की मुक्तकंठ से सराहना की।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने चौधरी चरण सिंह के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला और कहा कि देश की खुशहाली का रास्ता खेतों और खलिहानों से होकर गुजरता है, इसलिए वर्तमान समय की मांग को देखते हुए किसानों को अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक खेती को अपनाकर लागत कम करने और शुद्ध उत्पाद प्राप्त करने पर विशेष बल देना चाहिए। इसी अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती रेनू जी ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए खेती-किसानी में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी पर विशेष चर्चा की और कहा कि यदि ग्रामीण महिलाएं आधुनिक कृषि और लघु उद्योगों से जुड़ें तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकती हैं।

इसी क्रम में जिले के उप कृषि निदेशक ने विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना और बीज अनुदान जैसी विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी ताकि अंतिम छोर पर खड़ा किसान भी सरकारी लाभ से वंचित न रहे, वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सी.एम. त्रिपाठी ने राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख के ‘स्वावलंबी गांव’ के विजन की चर्चा करते हुए किसानों को नई किस्मों के वैज्ञानिक प्रबंधन और तकनीकी खेती के लाभ बताए।

इस भव्य समारोह के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खेती-किसानी में नए आयाम स्थापित करने वाले 36 चयनित प्रगतिशील किसानों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और सम्मान देकर पुरस्कृत किया गया, जिनमें विशेष रूप से नवाबगंज के श्री रणवीर सिंह ने गेहूं की उन्नत प्रजाति डीबीडब्ल्यू 187 के माध्यम से प्रति हेक्टेयर 62 क्विंटल की ऐतिहासिक पैदावार हासिल कर और कटरा बाजार के श्री राम कुमार ने चने की प्रजाति बीजी 3062 से 23 क्विंटल का सफल उत्पादन कर कृषि जगत में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई।

इस पूरे गरिमामयी आयोजन में जनपद के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लगभग 632 किसानों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने वैज्ञानिकों से संवाद कर अपनी खेती से जुड़ी शंकाओं का समाधान किया और अंत में यह विशाल कार्यक्रम कृषि विभाग के आला अधिकारियों, वैज्ञानिकों एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए संपन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button