

गोण्डा” कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल को नेशनल कांग्रेस वर्किंग कमेटी एनसीडब्लूसी में जगह दी गई है वीरेंद्र पटेल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता व 5 वर्षों से गोंडा जनपद के कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष पद पर आसीन थे 2022 विधानसभा चुनाव के बाद मिली पूरे प्रदेश में हार के बाद प्रदेश से लेकर जिला कमेटी को पार्टी के द्वारा भंग कर दिया गया था आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर प्रदेश कमेटी का गठन पार्टी हाईकमान द्वारा गठित कर दिया गया है जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी जी को बनाया गया है अलग-अलग क्षेत्रों के प्रांतीय अध्यक्ष जी नियुक्त किए जा चुके हैं जिला कमेटी नियुक्ति को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश है इसी क्रम में 5 अप्रैल को डाक द्वारा वीरेंद्र पटेल के पास एआईसीसी के द्वारा भेजा गया नेशनल कांग्रेस वर्किंग कमेटी का आईडी कार्ड प्राप्त हुआ जिसकी सूचना पर जिले के तमाम पार्टी कार्यकर्ता व ब्लॉक अध्यक्षों ने पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पटेल बधाई संदेश भेजें मनकापुर विधानसभा से 2022 विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रही संतोष कुमारी पीसीसी सदस्य ने पूर्व जिला अध्यक्ष के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए नेशनल कमेटी में जगह मिलने पर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी पार्टी के जिला सचिव श्याम त्रिपाठी आशीष त्रिपाठी आनंद कुमार व नवाबगंज ब्लॉक अध्यक्ष अभय शुक्ल तरबगंज ब्लाक अध्यक्ष राहुल सिंह मनकापुर ब्लॉक अध्यक्ष शिव बहादुर सिंह वजीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष राज बहादुर सिंह अन्य कार्यकर्ताओं ने भी नेशनल कमेटी में सदस्य बनाए जाने पर वीरेंद्र पटेल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।