उत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुरगोंडा
Trending

गोंडा : कंपोजिट विद्यालय पूरे दौलत में सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के प्रति बच्चो को किया जागरूक

परसपुर गोण्डा : परसपुर विकासखंड के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र परसपुर अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय पूरे दौलत में व्यायाम शिक्षिका प्रियंका सिंह ने छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति एवं सड़क सुरक्षा के बारे में चार्ट के माध्यम से विशेष जानकारी देते हुए बताया कि नशा करने वाले व्यक्ति के खराब सेहत के साथ साथ परिवारिक कलह भी बनी रहती है।नशा से शरीर में तमाम प्रकार के विकार एवं बीमारियां जन्म लेती है। इसलिए शराब,गुटखा मसाला,गांजा भांग,आदि नशीली चीजों से हमेशा दूर रहना चाहिए।

शिक्षा क्षेत्र परसपुर पूरे दौलत में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया


वहीं सड़क सुरक्षा के मद्देनजर उपस्थित छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुये बताया कि सड़क पर हमेशा बायीं ओर ही चलना चाहिए, दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट तथा चौपहिया वाहन चालकों की सीट बेल्ट जरूर लगाना चाहिए, सड़क पार करते समय जल्दबाजी नही करनी चाहिए।परिजनों को 18वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को वाहन चलाने से रोकना चाहिए।इससे दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।


इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार पाण्डेय,मीनाक्षी गुप्ता, स्नेहलता,आरती,रीना,पिन्टू, रेनू रसोईया सहित सभी छात्र छात्राओं को व्यायाम शिक्षिका द्वारा शपथ दिलाते हुये सड़क सुरक्षा एवं नशा मुक्ति अभियान के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु अपील किया।

Related Articles

Back to top button