GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : नकलविहीन परीक्षा कराने में सहयोग करें केंद्र व्यवस्थापक

परसपुर , गोंडा : परीक्षा की शुचिता और पवित्रता बनाए रखना आप सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। नकलविहीन परीक्षा करना ही हमारा लक्ष्य है। सभी केंद्र व्यवस्थापक इसमें पूरा सहयोग करें। जिन केंद्रों पर परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े जाएंगे वहां के कक्ष निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह बातें जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कही। जिला पंचायत सभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर बुलाई गई केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लागू रहेगी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शत- प्रतिशत सीसी टीवी कैमरा एवं वायस रिकार्ड की निगरानी में पूरी परीक्षा होगी। यदि निरीक्षण के दौरान या कंट्रोल रूम से यह शिकायत प्राप्त होगी की कैमरा बंद है तो उक्त परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने में सभी केंद्र व्यवस्थापक , स्टेटिक मजिस्ट्रेट , सेक्टर मजिस्ट्रेट वह अन्य अधिकारियों का सहयोग करें। इस दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत सभी संबंधित अधिकारीगण व सभी केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button