GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : तीन महिलाओं समेत बीस लोगों के खिलाफ थाना परसपुर में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

परसपुर गोंडा : अलग अलग स्थानों पर हुई मारपीट के मामले में तीन महिलाओं समेत बीस लोगों के खिलाफ थाना परसपुर में विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।


परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनी तिवारी पुरवा बलमत्थर निवासिनी रेनू तिवारी पत्नी दयाशंकर तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षीगण उमेश शुक्ला पुत्र महादेव , सत्यम शुक्ला , शुभम शुक्ला पुत्रगण उमेश शुक्ला निवासी शुकुलन पुरवा पांडेचौरा थाना कोतवाली कर्नलगंज ने सोमवार को तकरीबन सुबह 8 बजे प्रार्थिनी के घर चढ़ आए और अनायास भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। प्रार्थिनी के शोर करने पर प्रार्थिनी की देवरानी डिंपल पत्नी रविशंकर बचाने आई तो उनको भी मारने पीटने लगे । कुछ देर बाद गांव के कुछ लोग मौके पर बीच बचाव किए । इसी बीच विपक्षीगण जानमाल की धमकी देते हुए चले गए।

वहीं दूसरे पक्ष के ग्राम चैनी तिवारी पुरवा बलमत्थर निवासिनी सविता तिवारी पत्नी अशोक तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण दयाशंकर तिवारी पुत्र देवी प्रसाद व रेनू तिवारी पत्नी दयाशंकर तिवारी व प्रियंका तिवारी पत्नी वठीशिट तिवारी व डिंपल तिवारी पत्नी रवी शंकर तिवारी निवासी चैनी तिवारी पुरवा बलमत्थर ने सोमवार की सुबह तकरीबन 7 बजे विपक्षीगण मेरे दरवाजे पर गाली गुप्ता देते आए और मना करने पर मारने लगे और गाली गुप्ता देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

वहीं दूसरी घटना ग्राम पंचायत सकरौर डीहा निवासिनी प्रमिला पत्नी अवधेश कुमार मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विपक्षीगण लाल जी मिश्र पुत्र देवराज , दीपक मिश्र पुत्र देवराज , रजनीश मिश्र पुत्र देवराज , विपिन मिश्र पुत्र बबलू मिश्र निवासी सकरौर ने बुधवार को तकरीबन शाम 4 बजे प्रार्थिनी को अनायास गाली गलौज देते हुए मुक्का थप्पड़ व लाठी डंडा से मारने पीटने लगे। प्रार्थिनी के शोर करने पर विपक्षीगण जानमाल की धमकी देते हुए चले गए ।

तीसरी घटना में तेलहा रज्जा चौहान पुरवा निवासी सुशील कुमार सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने खेत की जुताई कर रहा था। तभी गांव के रघुराज सिंह , कुलदीप सिंह , अंकुर सिंह , व दुर्गेश उर्फ लल्लू सिंह लाठी व फरसे से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसकी पत्नी स्मिता व अशोक सिंह मौके पर बीच बचाव कराने पहुंचे तो उन्हें विपक्षी लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया ।

चौथी घटना ग्राम चरहुंआ मरजाद पुरवा निवासी रमेश कुमार कश्यप ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपने खेत में काम कर रहा था तभी पुरानी रंजिश मामले को लेकर गांव के विजय कुमार , करिया कश्यप व गोरे कश्यप घर पर चढ़कर आ धमके और मारपीट की । रमेश कुमार कश्यप ने गांव के चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पांचवी घटना में कंजेमऊ कुरूया कर्नलगंज निवासी संतराम यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह करीब पंद्रह दिनों से अपने नाना के घर ग्राम नंदौर रेती में रहता है आरोप है कि नन्दौर रेती गांव निवासी रामकेवल व विंदेश्वरी यादव ने रंजिश में मारपीट कर चोटिल कर दिया। पीड़ित पक्ष के संतराम यादव ने दोनों लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है
इस बाबत परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि तीन महिलाओं समेत बीस लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है ।

Related Articles

Back to top button