
परसपुर , गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दीन पुरवा पूरे लाली निवासी श्रीमती मंजू सिंह पत्नी श्री दिनेश सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर गाली-गलौज मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए परसपुर थाने में तहरीर दी है। प्रार्थिनी का आरोप है कि जमीनी रंजिश को लेकर विपक्षियों ने उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं और लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर घायल कर दिया। मारपीट की घटना के दौरान जब उनका बेटा छोटू बचाने पहुंचा तो उसे भी पीट दिया गया। पीड़िता के मुताबिक आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। इस मामले में प्रार्थिनी ने अंकीत शर्मा पुत्र तुलसीराम, शिवराम शर्मा पुत्र किशोर शर्मा, नन्कू सिंह पुत्र अज्ञात, एवं तुलसीराम शर्मा पुत्र जोखन निवासी ग्राम दीन पुरवा पूरे लाली के विरुद्ध नामजद तहरीर दी है। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थिनी मंजू सिंह की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।