
परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डेहरास डीहा निवासिनी गीता पत्नी भल्लर उर्फ शिवसहाय ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि विपक्षीगण गीता रानी पुत्री साहेबदीन उर्फ रामलाल व सत्यवती पत्नी साहेबदीन उर्फ रामलालदीन 20 फरवरी, दिन गुरुवार को दोपहर करीब ढाई बजे विवादित जमीन में बुनियाद भराने लगीं। इसी दौरान प्रार्थिनी की पुत्री पूनम द्वारा मना करने पर विपक्षीगण ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुक्का, थप्पड़ व डंडे से हमला कर दिया।
शोर-शराबा होने पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चली गईं। इस संबंध में परसपुर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पीड़ित गीता पत्नी भल्लर उर्फ शिवसहाय की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।