WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.15 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (1)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM (2)
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.16 PM
WhatsApp Image 2024-01-08 at 6.55.17 PM (1)
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
IMG_20240301_142817
previous arrow
next arrow
उत्तरप्रदेशगोंडा

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन एवं जेल का निरीक्षण

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ व माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा श्री ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार दिनांक-18.03.2023 को जिला कारागार गोण्डा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन एवं कारागार का निरीक्षण श्री नितिन श्रीवास्तव, अपर जिला जज/एफटीसी-द्वितीय/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा द्वारा किया गया। साक्षरता शिविर के दौरान जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि आज की तिथि में कुल 1079 बन्दी कारागार में निरूद्ध हैं, जिसमें से सिद्धदोष बन्दी 231, विचाराधीन बन्दी 827 तथा अस्पताल में भर्ती सिद्धदोष बन्दी 05 व विचाराधीन बन्दी 16 हैं।

विधिक साक्षरता शिविर के दौरान सचिव द्वारा कारागार में निरूद्ध विचाराधीन बन्दियों से मुलाकात की गयी तथा उनको बताया गया कि जिन विचाराधीन बन्दियों की जमानत हो चुकी है तथा जमानत बन्ध पत्र दाखिल नही कर पाये हों, वह अतिशीघ्र न्यायालय में जमानत बन्ध पत्र दाखिल करावें तथा यदि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है तो इस सन्दर्भ में कारागार के पीएलवी/पैनल अधिवक्ता के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा को प्रेषित करावें। जिन बन्दियों के पास अधिवक्ता नही हैं, वह भी अपना प्रार्थना पत्र जेल पीएलवी/जेलर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को प्रेषित करावें, तत्पश्चात उन्हें उनके वाद की निःशुल्क पैरवी हेतु न्याय मित्र/पैनल अधिवक्ता नियुक्त किया जायेगा।

महिला बैरक में निरूद्ध महिला बन्दियों से पूंछतांछ के दौरान उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें प्रातःकालीन नाश्ते में चना, गुड़, चाय दिया गया है तथा महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान प्रातःकालीन का भोजन बांटा जा रहा था। प्रातः कालीन भोजन में रोटी, चावल, चना दाल व सब्जी में आलू बैगन थी। रोटी, चावल व सब्जी की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक को चने की दाल को थोडा और अधिक पकाकर दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक को यह भी निर्देशित किया गया कि जेल में अपनी माता के साथ रह रहे बच्चों को निर्धारित मात्रा में दूध फल इत्यादि की व्यवस्था करावें तथा डाक्टर से समय≤ पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नियमित टीकाकरण कराते रहें।

सचिव द्वारा जिला कारागार में बने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों से मुलाकात किया गया तथा उनका हाल-चाल पूंछा गया। कारागार अस्पताल में एक मरीज के पैर में लगभग डेढ़ माह से प्लास्टर लगा हुआ था, जिसकी उचित देखभाल हेतु निर्देश दिये गये। कारागार अस्पताल में एक मरीज टी0बी0 रोग से ग्रस्त पाया गया, जिसके समुचित इलाज हेतु जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जेलर/प्रभारी जेल अधीक्षक षिव प्रताप मिश्र, उपकारापाल शैलेन्द्र त्रिपाठी व विवेक कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के कनिष्ठ लिपिक कन्हैया लाल तिवारी व अंकित वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button