GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : सौर ऊर्जा तार जोड़ने के विवाद में मारपीट, मां को भी पीटा

परसपुर, गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पसका बाजार निवासी अंकित पुत्र बद्री प्रसाद पाण्डेय ने परसपुर थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 13 मई को उन्होंने अपने घर सौर ऊर्जा का तार जोड़वाने के लिए विपक्षियों को बुलाया था। जब तार नहीं जोड़ा गया तो प्रार्थी द्वारा उलाहना देने पर विपक्षीगण राजेश, रूद्र प्रताप एवं राहुल पुत्रगण बलराम निवासी उल्टहवा माझा ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुक्का, थप्पड़ व डंडों से मारपीट की इस दौरान बीच-बचाव कराने आई प्रार्थी की मां उर्मिला को भी पीटा गया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।