गोंडा : दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट, उत्पीड़न का आरोप

परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुसुण्डा पूरे रामदयाल में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता से मारपीट व उत्पीड़न का मामला सामने आया है। चरडुवा गांव निवासी सुनीता देवी पुत्री श्रीराम पत्नी बृजेश कुमार, हाल निवास सुसुण्डा पूरे रामदयाल ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी 21 अप्रैल 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से बृजेश कुमार पुत्र चुन्नू के साथ हुई थी। शादी में उनके पिता ने उपहार स्वरूप मोटरसाइकिल, नकद रुपये, आभूषण व घरेलू सामान दिया था, इसके बावजूद ससुराल पक्ष अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। आरोप है कि पति बृजेश कुमार, ससुर चुन्नू प्रसाद, चचिया ससुर नन्कू उर्फ रविन्दर, देवर मनोज तथा जेठ राजू द्वारा एक लाख रुपये, बुलेट मोटरसाइकिल व भैंस की मांग को लेकर प्रार्थिनी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। विरोध करने पर गाली-गलौज व मारपीट की गई तथा छेड़खानी और जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर पांचों आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


