
परसपुर ( गोंडा ) : परसपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से छेड़खानी और महिला के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। एक गांव निवासिनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दीपांशू, उसकी मां और घर के अन्य लोग शौचालय जाते समय नाबालिग से छेड़खानी करने लगे और गाली-गलौज की। विरोध करने पर मोबाइल पटककर तोड़ दिया गया और बाद में लाठी-डंडा लेकर घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट की गई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दो नामजद और अन्य अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।


