आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग निरंतर एक्शन में

गाजियाबाद।आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में व पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री व परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनांक 14 फरवरी, 2023 को आबकारी टीम गाजियाबाद एवं थाना भोजपुर की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम अतरौली, थाना-भोजपुर में दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान अरविंद पुत्र परमाल नि0- ग्रामसभा अतरौली थाना भोजपुर के घर से भूसे में छिपाकर रखे गए 183 पौव्वा अवैध मिस इंडिया ब्रांड की नकली शराब, 870 इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के नकली ढक्कन और 186 मिस इंडिया ब्रांड की खाली शीशियां बरामद की गई। अभियुक्त अरविंद के विरुद्ध थाना भोजपुर के अन्तर्गत धारा 60, आबकारी अधिनियम, 272 एंव 420 आई0पी0सी0 तथा 54/63 काँपीराइट अधिनियम के अन्तर्गत एफ0आई0आर0 पंजीकृत कराया गया। गौरव दयाल अपर जिला सूचना अधिकारी