गोंडा : घने कोहरे में हादसा ,प्रयागराज से वापस आ रही श्रद्धालुओं की बस से टकराई थाने की बोलेरो


परसपुर, गोंडा : करनैलगंज हाईवे पर बुधवार की अर्द्धरात्रि को घने कोहरे के बीच थाना पुलिस की सरकारी बोलेरो श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस से टकरा गई। हादसा पचईपुरवा गांव के पास हुआ, जहां इंस्पेक्टर दिनेश सिंह हमराहियों के साथ अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता काफी कम थी, जिससे सड़क पर आगे की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी। प्रयागराज के महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस का एक यात्री अचानक अस्वस्थ हो गया, जिस कारण चालक ने हाईवे पर ही बस को रोक दिया। इसी दौरान मंद गति से जा रही पुलिस की बोलेरो पीछे से बस के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस टक्कर में बोलेरो का बायां अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित रहे।
इंस्पेक्टर दिनेश सिंह ने बताया कि हादसे के समय उप निरीक्षक अमन कनौजिया, चालक राजेश कुशवाहा और अन्य पुलिसकर्मी बोलेरो में मौजूद थे। टक्कर के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत पर डॉक्टर से सलाह ली, जबकि अन्य पुलिसकर्मी पूरी तरह सुरक्षित हैं।