GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending
गोंडा : 12 वर्षीय नाबालिग बालिका गायब, अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

परसपुर (गोंडा)। परसपुर थाना क्षेत्र से एक 12 वर्षीय बालिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बालिका 28 जून की रात करीब आठ बजे घर से पास ही भोजन के लिए निकली थी, लेकिन न तो वह वहां पहुंची और न ही वापस घर लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में परसपुर थानाध्यक्ष शारदेंदु कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा तलाश जारी है और जल्द ही बालिका को बरामद कर लिया जाएगा।