गोंडा : नवागत तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को देर रात मीटिंग के दौरान किया सस्पेंड
गोण्डा : जनपद गोण्डा के तेज तर्रार कहे जाने वाले नवागत पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने कोतवाली नगर के लापरवाह प्रभारी निरीक्षक को सोमवार देर रात मीटिंग के दौरान सस्पेंड कर दिया है, आपको बता दें की नगर क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित दुकान पर नियम के विरुद्ध ढंग से जबरदस्ती कब्जा करने एवं मारपीट की घटना होने के बाद भी कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा प्रभावी कार्यवाही नहीं किया गया, उक्त प्रकरण के संबंध में जब पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा इसकी जांच की गई तो इस कार्य में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह दोषी पाए गए, साथ ही प्रभारी निरीक्षक के कार्य व आचरण भी संदिग्ध था, वहीं अपने कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेश कुमार सिंह को एसपी ने निलंबित कर दिया है। अब कोतवाली नगर में अतिरिक्त एसएचओ कार्यवाहक के रूप में कोतवाली का कार्यभार सम्भालेंगे, एसपी ने बताया कि क्राइम मीटिंग के दौरान कई थाने व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रडार पर हैं, जिसकी जांच की जा रही है, जल्द ही उन्हें दंडित किया जाएगा।