उत्तरप्रदेशलखनऊ
Trending

लखीमपुर जनपद में बड़े स्तर पर हो रही गोकशी….

नीरज मिश्रा
आज 21/2/2025 को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय लखीमपुर से भेंट करके जनपद में बड़े स्तर पर हो रही गोकशी, गौवंश को बड़े स्तर पर एकत्रित करके राजस्थान बता करके पाकिस्तान बांग्लादेश भेजने की योजना गौशालाओं पर कागज पर 500 गाय हैं लेकिन वहां पर 100 गाय भी नहीं है गौशाला में परिस्थितियों बहुत ही दयनीय है मृत गौ माता का विधिपूर्वक संस्कार तक नहीं किया जाता है आधा अधूरा संस्कार किया जाता है वहां पर भूसे की कमी सारे पानी की कमी तहसील धौराराह में एसडीएम और बी. डी. ओ का गौशालाओं में गौवंश को रखने के लिए मना करना इन सब घटनाओं में प्रशासन पूर्ण रूप से शामिल है | राष्ट्रीय बजरंग दल ने इन सब विषयों को लेकर के माननीय मुख्यमंत्री जी के 22 फरवरी 2025 को गोला आगमन पर उनसे भेंट करवाने की मांग जिलाधिकारी महोदय से करी अगर राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल को अनुमति नहीं मिलती है तो सैकड़ो कार्यकर्ता गोला जाकर किसी भी प्रकार से माननीय मुख्यमंत्री जी के से मिलकर जिले की इन सब परिस्थितियों से माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराएंगे | इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल विभाग अध्यक्ष सीतापुर देव जुनेजा, जिला अध्यक्ष जसवंत राज जी , अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद लखीमपुर जिला अध्यक्ष अवधेश वर्मा जी ,भारतीय जनता पार्टी से कन्हैया वाजपेई जी , जिला महामंत्री दुर्गेश रस्तोगी गौ सेवक परिवार के महासचिव पीयूष मिश्रा जी उपस्थित रहे….

Related Articles

Back to top button