लक्ष्मी की प्रतिमूर्ति हैं कन्याएं: डा. आलोक; सीएचसी काजीदेवर व मनकापुर में मनाया गया ‘कन्या जन्मोत्सव’
आज सोमवार को महिला कल्याण विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजीदेवर व मनकापुर में ‘कन्या जन्मोत्सव’ का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत सीएचसी काजीदेवर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी अधीक्षक/एमओआईसी डा. आलोक चैधरी ने कन्या को जन्म देने वाली महिला से केक कटवाकर किया।
उन्होंने कहा कि कन्याएं लक्ष्मी की प्रतिमूर्ति होती हैं। महिला कल्याण अधिकारी ज्योत्सना सिंह ने कहा कि बेटी-बेटा एक समान हैं। यहां सीएचसी पर कन्या को जन्म देने वाली 10 महिलाओं को हिमालया बेबी किट, उलेन कपड़ा, फल व केक वितरित किया गया।
इस दौरान बीपीएम मोहित प्रजापति, चन्द्रावती पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे। वहीं मनकापुर में सीएचसी अधीक्षक डा. डीके भाष्कर ने केक काटकर शुभारंभ किया। विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जय प्रकाश यादव व परामर्शदाता जितेन्द्र मिश्रा ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया। यहां भी 10 महिलाओं को हिमालया बेबी किट, उलेन कपड़ा, फल व केक वितरित किया गया। इस दौरान एचईओ शिवकुमार, बीपीएम सुरेश, डा. रबीश आदि मौजूद रहे।