उत्तरप्रदेशगाज़ियाबाद
Trending
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा भाऊराव देवरस कालोनी सेक्टर 12 प्रताप विहार के लिए बनाये गये पार्क 2 पर अवैध अतिक्रमण हटाने व पार्क को विकसित करने के सम्बन्ध में जनता की दर्द भरी अपील, कहीं भी नहीं हो रही है कोई सुनवाई, कॉलोनी वासी गंदगी एवं कूड़े के ढ़ेर में मजबूरी एवं बेबसी जिंदगी जीने को बिवस है

भाऊराव देवरस कालोनी सेक्टर 12 प्रताप विहार गाजियाबाद के निवासी बदहाल और बेवस जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैँ | इस कालोनी में हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग अमन चैन से रह रहे है इन दोनों समुदायों के कल्याण के लिए प्राधिकरण ने भूखण्ड संख्या बी एच 161 से 212 के सामने पार्क 2 नियोजित किया था जिसमे में कुछ असमाजिक लोगो ने अवैध अतिक्रमण कर रखा है इस पार्क को उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की जमीन बताते हुए एक तरफ बोर्ड लगाकर अतिक्रमण कर रहे है पार्क में गंदगी फैला रहे कूड़ा कचड़ा डाल रहे है जिससे आस पास का वातावरण दूषित हो रहा है गंदगी होने के कारण तथा गन्दा पानी पार्क में एकत्रित होने के कारण नाना प्रकार की बीमारी फैलने का डर बना है यह अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है | विभाग द्वारा लगभग 5 वर्ष पहले एक बार इस पार्क में हो रहे अवैध अत्रिक्रमण हटाने की आंशिक कार्यवाही की गयी थी लेकिन कुछ असमाजिक लोगो ने फिरसे पार्क 2 में अवैध अतिक्रमण करके झुग्गी झोपडी बना कर रह रहे है और यहा पर रात दिन असमाजिक लोगो का आना जाना लगा रहता है | जिससे कालोनीवासी को हमेशा अप्रिये घटना घटने का डर बना रहता है | जुआ तास पत्ता खेलने वालो से भी डर बना रहता है,
कई बार प्राधिकरण के अधिकारी से मिलकर लिखितरूप में शिकायत किया गया लेकिन प्राधिकरण द्वारा यह कहकर टाल दिया जाता है कि माननीय वक्फ ट्रिब्यूनल द्वारा स्थगन आदेश पारित है इसलिए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है | यदि इस अवैध अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया नहीं गया तो कभी भी पार्क अवैध अतिक्रमण व असमाजिक लोगो का अड्डा बन जायेगा और कालोनीवासी के साथ कभी भी अप्रिये घटना घट सकती है |
समस्त कॉलोनीवासी निवेदन करते है कि यथाशीघ्र पार्क पर अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए और कालोनीवासी तथा उनके परिवार को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके
आज का पवित्र पंचांग एवं राशिफल