GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में दंगल का रोमांच, गामा और उमाशंकर दास ने मारी बाजी

परसपुर (गोंडा)। नगर पंचायत परसपुर के तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय दंगल के अंतिम दिन सोमवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कुश्ती के इस आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि त्रिलोकी सिंह ने फीता काटकर किया। दंगल के आयोजक बाबा राजितराम दास ने अखाड़ा पूजन कर मुकाबलों की शुरुआत की। रेफरी मंगला पहलवान और वसीम पहलवान ने निर्णायक भूमिका निभाई।

पहला बड़ा मुकाबला अयोध्या के गामा पहलवान और राजस्थान के काला चीता के बीच हुआ, जिसमें गामा ने काला चीता को चित कर जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में हरियाणा के राणा सिंह और अमित पहलवान के बीच जोरदार कुश्ती हुई। इसमें राणा सिंह विजयी रहे। वहीं, हरियाणा के हिमांशु यादव को गोंडा के नंदिनीनगर की पहलवान शिवांगी ने शानदार प्रदर्शन के साथ हराकर जीत अपने नाम की।

नेपाल के श्यामसुंदर थापा और हरियाणा के शैतान सिंह के बीच हुए मुकाबले ने दर्शकों का दिल जीत लिया। श्यामसुंदर ने अपनी कुशलता से जीत दर्ज की। सतना (मध्य प्रदेश) के पहलवान जगधारी और अयोध्या के बाबा उमाशंकर दास के बीच रोमांचक कुश्ती में उमाशंकर दास विजयी रहे। गाजीपुर के विशाल सिंह ने हरियाणा के अमित को हराकर अपनी ताकत का लोहा मनवाया।

दंगल के दौरान पप्पू सिंह, विनोद पांडेय प्रधान, बबलू सिंह, गुरुप्रसाद मिश्रा और पंकज सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दर्शकों ने पहलवानों के प्रदर्शन की भरपूर सराहना की। तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज का यह दंगल न केवल रोमांचक कुश्ती का मंच बना, बल्कि खेल भावना और संस्कृति का उत्सव भी साबित हुआ।

Related Articles

Back to top button