

परसपुर गोंडा : शिक्षाक्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर व प्राथमिक विद्यालय सहजौरा में डिप्थीरिया टीकाकरण अभियान के तहत किशोर/किशोरियों का टीकाकरण किया गया।एएनएम सुनीता ने बताया कि 1 नवंबर से 11 नवंबर तक चलने वाले इस टीकाकरण के तहत वृहस्पतिवार को कंपोजिट विद्यालय लोहंगपुर डीह व प्राथमिक विद्यालय सहजौरा में टीकाकरण किया गया जिसके तहत 10 से 16 वर्ष के बच्चों को टीडी व 5 से 6 वर्ष के विद्यार्थियों को डीपीटी का टीका लगाया गया।उन्होंने बताया कि 67 बच्चो को टीका लगाया गया। इस दौरान गुणवती शुक्ला,सीमा देवी, सुनीता मिश्रा,सुनीता पाण्डेय,अनूप पाण्डेय,नीलम पाठक,रविन्द्र कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।