
परसपुर , गोंडा : परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भौरीगंज-शाहपुर मार्ग पर भटपुरवा के पास शनिवार दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत में भटपुरवा निवासी आशुतोष (22), शिवकुमार (70), अयोध्या निवासी जितेंद्र सिंह (45) व गुरेटी निवासी संजय सिंह (45) घायल हो गए। इस दौरान गुजर रहे करनैलगंज विधायक अजय सिंह ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल आशुतोष को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।