GONDAउत्तरप्रदेशकरनैलगंज परसपुर
Trending

गोंडा : पूर्व प्रवक्ता माता प्रसाद शुक्ला जयंती पर नमन कर अर्पित की श्रद्धांजलि , बच्चों ने प्रस्तुत किया राम आएंगे मनमोहक भजन

परसपुर, गोण्डा। क्षेत्र के ग्राम मधईपुर कुर्मी स्थित निजी विद्यालय में पूर्व प्रवक्ता तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज परसपुर व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं महाकवि तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य व क्षेत्र के प्रेरणास्रोत रहे स्मृतिशेष माता प्रसाद शुक्ला गुरुजी के जयंती बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि करनैलगंज के क्षेत्रीय विधायक अजय कुमार सिंह ने पहुँचकर मां वीणावादिनी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित किया। एमपी शुक्ला के चित्र पर फूल माला व विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नम आँखों से याद किया ।

प्राथमिक गुरु के रूप में अनेकों को शिक्षित करने वाले सादगी पसंद, टी एस इंटर कालेज प्रवक्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य माता प्रसाद शुक्ल(एम पी शुक्ला) की जयंती पर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उन्हें स्मरण करते हुए इस मौके पर उनके स्वजन संतोष कुमार शुक्ला वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट ने कहा कि भले ही उन्हें संसार छोड़े 8 वर्ष हो गए हैं लेकिन कोई ऐसा दिन नहीं है जिस दिन उनकी याद ना आती हो।


अद्भुत व्यक्तित्त्व,सरलता की प्रतिमूर्ति ,प्रसन्नता से परिपूर्ण मुखमंडल ,निश्छलता एवं भावुकता से भरे हृदय वाली छवि आज भी लोगो को विस्मृत नहीं हो रहा है। तुलसी स्मारक इंटर कालेज में वह भौतिक विज्ञान पढ़ाते थे लेकिन हिंदी ,संस्कृत ,अंग्रेजी आदि विषयों का भी उन्हें गूढ़ज्ञान था। एक महान शिक्षक की सार्वजनिक जीवन की सात्त्विक प्रतिष्ठा के साथ ही सामाजिक जीवन और राजनीतिक जीवन में भी उन्हें बहुत सम्मान मिला। आपका आशीर्वाद सबसे अधिक मुझे मिला। जनता ने सिर माथे बिठाते हुए उन्हें जिला पंचायत सदस्य बनाया। लेकिन उनका पूरा जीवन ईमानदारी,सरलता और सादगी से भरा रहा।

Related Articles

Back to top button