पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे का मुज़फ्फरनगर में एनकाउंटर, 50 हजार का था इनामी
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे का मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. आरोपी राशिद पर 50 हजार रुपये का इनाम था. वहीं, उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे को मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. आरोपी राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस को आरोपी के पास से एक रिवाल्वर, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. वहीं, उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर जंगल के रास्ते में फरार हो गया. एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है.
दरअसल, शाहपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा और परिवार के अन्य सदस्य की हत्या के मामले में वांटेड चल रहा राशिद उर्फ सिपहिया उर्फ चलता फिरता क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहा है. खबर मिलने के बाद पुलिस बावरिया गैंग से ताल्लुक रखने वाले राशिद और उसके साथियों की तलाश में जुट गई थी.