गोंडा : बिजली कर्मियों के हड़ताल से बिजली की सारी व्यवस्था बुरी तरह चौपट , पूरे प्रदेश में बिजली के संकट को लेकर त्राहि त्राहि मच गई
गोण्ड : प्रदेश व्यापी बिजली कर्मियों के हड़ताल से जिले ही नही पूरे प्रदेश में बिजली के संकट को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। नगर क्षेत्र में बीते 48 घंटे से बिजली नदारद है। शुक्रवार की सुबह गुल हुई बिजली शनिवार रात तक नहीं आईं। नगर में लोग पानी के लिए तरस गए। बिजली से चलने वाले सारे काम धंधे ठप हो गए। एटीएम व व्यवसायिक प्रतिष्ठान बिजली के न होने से ठप रहे। कई मोबाइल कंपनियों के तो नेटवर्क ही गायब हो गए। क्षेत्र में लोग किराए पर जनरेटर लाकर किसी तरह से पानी की व्यवस्था बहाल करने की कवायद में जुटे रहे। विद्युत आपूर्ति होने की वजह से लोगों के घरों में लगे इनवर्टर डिस्चार्ज हो जाने के कारण उपभोक्ताओं की मोबाइल भी डिस्चार्ज होकर बंद हो गई। कई मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क पर भी हड़ताल का असर हुआ।जनरेटर के सहारे किसी तरह बैंको का काम काज चलता तो देखा गया।परन्तु नेटवर्किंग समस्या के चलते एटीएम मशीन में कैश होने के बावजूद भी संचालित नहीं हो रहे हैं। बिजली से चलने वाले तकरीबन सभी व्यापार व मशीनरी कार्य एकदम से ठप हो गए।विद्युत उपकेंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे।वहीं विद्युत विभाग सम्बन्धी सभी आला अधिकारियों के सीयूजी नम्बर स्विच ऑफ रहे।मालूम नही कब तक आमजन की बिजली की समस्या का दंश झेलना पड़े।