उत्तरप्रदेश

परसपुर : उप डाकघर परसपुर में 15 अगस्त को उप डाकपाल विनय कुमार अवस्थी द्वारा किया गया ध्वजारोहण

परसपुर ( गोंडा) : परसपुर कस्बे के उप डाकघर में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव को लेकर सोमवार को स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उप डाकघर परसपुर के उपडाकपाल विनय कुमार अवस्थी ने पहुंचकर ध्वजारोहण किया जिसके उपरांत राष्ट्रगान गायन एवं संबोधन करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया गया राष्ट्रगान के तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया इस दौरान भारत सरकार के पहल पर देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ की खुशियां अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा लहराया गया देश के विकास को लेकर हम एकजुट होकर अमृत महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है एकजुटता व हर्षोल्लास के साथ अमृत महोत्सव को समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया गया ताकि हमारा देश विकास की ओर लगातार बढ़ सके संयम का परिचय देकर हर्षोल्लास के साथ अमृत महोत्सव को कानून न टूटे और ना कोई टूट पाए इसका खुद सभी ध्यान रखकर देश के विकास की ओर सोचकर संकल्प लिया इस अवसर पर उप डाकपाल विनय कुमार अवस्थीउप डाकघर परसपुर सूर्यभान सिंह, शेखर सत्यार्थी ,दिलीप सोनकर ,शिवमूर्ति सिंह ,अनूप मिश्रा ,भवानी प्रसाद पांडे ,उत्तरी प्रसाद शुक्ला अमर बहादुर सिंह, योगेश प्रताप सिंह , सुरेश सिंह ,राजेंद्र पांडे , अनिल मिश्रा , संदीप कुमार सिंह , विनोद कुमार मिश्रा , राजकुमार सिंह ,संदीप सोनी , परमानंद अवस्थी , दान बहादुर सिंह ,संजय सिंह, के .के मिश्रा ,धर्मराज वर्मा विकास , सिकंदर भारती ,अजय जायसवाल ,शिवम सिंह चौहान पवन कुमार दुबे ,श्रीनिवास ओझा एवं उप डाकघर परसपुर के समस्त विभाग विभागीय कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button