उत्तरप्रदेशजिला मिर्जापुर
Trending

चयनित पराविधिक स्वंय सेवको का पांच दिवसीय विधिक प्रशिक्षण

मिर्जापुर :-विधिक सेवा गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन हेतु माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशानिर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीवानी न्यायालय मीरजापुर तथा तहसील विधिक सेवा समिति सदर चुनार, मड़िहान व लालगंज में गरीब, असहाय वृद्धो मंदबुद्धि एवं महिलओं को विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविरों के कार्य सम्पादन हेतु नामित पैरालीगल वालेंटियर्स को पांच दिवसीय विधिक प्रशिक्षण का शुभारम्भ माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल, अपर जिला जज / त्वरित न्यायालय प्रथम एवं अपर जिला जज एफ.टी.सी. / सचिव श्री लाल बाबू यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर में चयनित कुल 46 पराविधिक सेवकों को विभिन्न विधिक विषयों पर पांच दिवसीय विधिक प्रशिक्षण न्यायिक अधिकारीगण द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में मुख्यालय से 11, तहसील सदर से 16, तहसील चुनार से 5. तहसील मड़िहान से 8 और तहसील लालगंज से 6 पैरालीगल वालेंटियर्स विधिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये उपस्थित हुए। विधिक प्रशिक्षण में प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय श्री दिवाकर प्रसाद चर्तुवेदी, विशेष न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. श्री बलजोर सिंह, अपर जिला जज, एफ.टी.सी.प्रथम श्री वायु नन्दन मिश्र, अपर जिला जज, एफ.टी.सी./ सचिव श्री लाल बाबू यादव, अपर सिविल जज (सी. डि.) श्रीमती प्रज्ञा सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती अंजूम शैफी, सिविल जज (जू. डि.) / एफ.टी. सी / महिला उत्पीड़न सुश्री प्रिया सिंह, नायब तहसीलदार सदर श्री लाल चन्द, लेखपाल श्री ओम प्रकाश उपाध्याय, पैनल लॉयर श्री सुरेश कुमार त्रिपाठी, श्री विनोद कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ सहायक श्री दीपक श्रीवास्तव द्वारा चयनित पैरालीगल वालेंटियर्स को विधिक प्रशिक्षण दिया गया और प्रशिक्षण का समापन अपर जिला जज, ए�

Related Articles

Back to top button